बर्फबारी में सब्जी शहर तक तो पहुंची; पर मार्केट कैसे लेकर जाएं, बनी चुनौती

शिमला से प्रतिमा चौहान

शिमला। राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद अभी भी परेशानियां दूर नहीं हुई हैं। हैरानी की बात है कि बर्फबारी में दूसरे राज्य व जिला से सब्जियों की सप्लाई आ रही है, लेकिन कांठ रोड से सब्जी मंडी तक सब्जियों को पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं। शिमला में आज सब्जियों की पूरी सप्लाई पहुंची। प्याज की सप्लाई कम होने की वजह से प्याज 10 रुपए महंगा हो गया है। इसके अलावा दूसरी सब्जियों की बात करे तो उनके दाम भी कुछ ज्यादा नहीं है। अधिकतर सब्जियों के रेट 20 और 30 रुपए किलो तक ही हैं।