मोरनी में विंटर एडवेंचर फेस्टिवल की धूम

निजी संवाददाता — मोरनी

हरियाणा शिक्षा विभाग की तरफ  से राज्य के एक पर्यतीय क्षेत्र मोरनी मल्ला में साहसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी स्कूल मल्लावां मोरनी में प्रोग्राम किया जा रहा है। हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस विंटर एडवेंचर फेस्टिवल में मुख्यातिथि पहुंचे शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन महेश सिंगला शामिल हुए। उन्होंने हरियाणा शिक्षा विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोरनी क्षेत्र में साहसी गतिविधियों को व्यवसाय रूप देने की अभूतपूर्व संभावनाएं हैं।

 वाइस चेयरमैन महेश सिंगला ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें सही मार्गदर्शन करवाया। शिवालिक विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन महेश सिंगला ने बच्चों से बातचीत की और बच्चों द्वारा की जा रही गतिविधियों के बारे में जाना। राज्य मुख्यालय से आए कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार ने बताया कि बच्चों को एडवेंचर के साथ-साथ मोरनी में बने ऐतिहासिक किला टिक्कर ताल झील, पैरासेलिंग, वोटिंग में विद्यार्थियों ने विशेष रूचि रखी।  पैरासेलिंग का कार्य सभी के आकर्षण केंद्र बना रहा। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के साथ आए शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा नौ से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं का विंटर फेस्टिवल आरंभ किया है ।