लैंटल में डाला जा रहा था पुराना सरिया, नगरोटा सूरियां में शिकायत पर बीडीओ ने रुकवाया काम

नगरोटा सूरिया — बीडीसी के मीटिंग हाल के लैंटल पर पुराना सरिया डाला जा रहा था। मामला उठा तो प्रशासन तक बात जा पहुंची। ऐसे में बीडीओ ने काम रुकवा दिया है। मामला कांगडा जिला के तहत नगरोटा सूरियां का है। यहां विकास खंड नगरोटा सूरियां के परिसर में पंचायत समिति का मीटिंग हाल बन रहा है। इस पर 10 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि इसके लैंटल में पुराना सरिया डाला जा रहा था।

इसी बीच मौके पर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष बलवीर पठानिया पहुंच गए और उन्होंने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय खंड विकास अधिकारी तथा उपमंडल अधिकारी ज्वाली को दी। इस पर एसडीएम ने इस काम को देखने के लिए खंड विकास अधिकारी को कहा। ऐसे में बीडीओ शशि कला ने इस कार्य को बंद करवा दिया है। उधर, बलवीर पठानिया ने जिलाधीश से मांग की है कि इस कार्य की निष्पक्ष जांच की जाए