ब्राजील में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत, एक करोड़ से ज्यादा संक्रमित

ब्राजीलिया — वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे ब्राजील में पिछले 24 घंटों के दौरान इसके संक्रमण से रिकॉर्ड 1910 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 2,59,271 हो गई है। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी।

इस दौरान ब्राजील में कोरोना संक्रमण के 71,704 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,18,630 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में ब्राजील, अमरीका और भारत के बाद तीसरे स्थान पर है, जबकि मृतकों की संख्या के मामले में ब्राजील अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।