निजी गाडिय़ां….ढो रही सवारियां

नकरोड़ में सरकार को लग रहा टैक्स का चूना, टैक्सी आपरेटरों-ड्राइवरों का कामकाज ठप

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
चुराह उपमंडल के नकरोड़ कस्बे में निजी वाहन मालिक सवारियां ढो रहे हैं। इससे जहां सरकार को टैक्स का चूना लग रहा है। वहीं, टैक्सी आपरेटरों व चालकों का कामकाज ठप होकर रह गया है। इसके चलते टैक्सी आपरेटरों व चालकों को परिवार का गुजर-बसर करने में मुश्किलें पेश आने लगी हैं। यह खुलासा मंगलवार को टैक्सी आपरेटरों व चालकों ने अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल से मुलाकात के दौरान किया। टैक्सी आपरेटरों व चालकों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पहले ही काम धंधा चौपट होकर रह गया है। वाहन के टैक्स सहित अन्य खर्चे निकालना मुश्किल हो चुका है।

ऐसे में अब निजी वाहन मालिकों की मनमानी से मुश्किलें दोगुना होकर रह गई है। उन्होंने बताया कि हालात यह है कि सप्ताह में कई दिन वाहन का पहरा देने में ही निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर जल्द निजी वाहन मालिकोंं पर शिंकजा न कसा गया तो उन्हें दो जून की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने प्रशासन व पुलिस ने सवारियां ढोकर सरकार को टैक्स का चूना लगाने वाले निजी वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया है। उधर, अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि आरटीओ व पुलिस विभाग को दिशा-निर्देश देकर निजी वाहनों में सवारियां ढोने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।