नर्सिंग संस्थान की 22 प्रशिक्षु स्वस्थ

350 में से 200 को वैक्सीन की दोनों डोज, सभी के करवाए टेस्ट

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला

आईजीएमसी स्थित नर्सिंग संस्थान में अभी तक 22 के करीब प्रशिक्षु नर्सेज कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं, जो की अब पूरी तरह से स्वस्थ्य भी हो चुकी है। वर्तमान में अभी तक यहां पर कोई भी ऐसी प्रशिक्षु नर्स नहीं है, जो कि संक्रमित है। इसके अलावा यहां पर सभी प्रशिक्षु नर्सों को वैक्सीन भी लगाई जा चुकी है। संस्थान में वर्तमान में 350 प्रशिक्षु नर्सें हैं, जो कि अभी विभिन्न सेमेस्टर में पढ़ाई कर रही है। बीते 27 फरवरी को यहां पर संक्रमण का पहला मामला सामने आया था, जब एक साथ कोई 12 प्रशिक्षु नर्सें संक्रमित पाई गई थीं।

इसके बाद संस्थान ने तुरंत हरकत में आते हुए सभी प्रशिक्षु नर्सों के कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया, जिससे यहां संक्रमण का बड़ा ब्लास्ट होने से बच गया, वहीं यहां पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी किया गया। वर्तमान में यहां पर 200 प्रशिक्षु नर्सों को कोरोना की दोनों डोज लग चुकी हैं।