बिना बिल बंगाल से लाई जा रही बीड़ी पकड़ी

हमीरपुर। बेस्ट बंगाल से कांगड़ा बिना बिल व ई-वे बिल ले जाए जा रहे बीड़ी के 25 नग राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने हमीरपुर बाइपास मार्ग पर पकड़े हैं। गाड़ी के माध्यम से बिना बिल पांच लाख 28 हजार 570 की  सामग्री कांगड़ा ले जाई जा रही थी। विभागीय निरीक्षण में संबंधित गाड़ी चालक सामान ले जाने संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस कारण राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने कांगड़ा के व्यापारी को दो लाख 96 हजार का जुर्माना डाला।

 व्यापारी ने जुर्माने की राशि का भुगतान कर दिया है। निरीक्षण टीम में राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी हमीरपुर संजीव मेहरा, सहायक राज्य एवं आबकारी अधिकारी राजेश कुमार तथा सहायक राज्य एवं आबकारी अधिकारी विकास शर्मा शामिल रहे। उधर, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर नविंद्र सिंह का कहना है कि कांगड़ा के व्यापारी से दो लाख 96 हजार जुर्माना वसूला गया है। जीएसटी अधिनियम 2017 के तहत यह जुर्माना डाला गया था।