चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की स्कॉलरशिप स्कीम का अनावरण

चंडीगढ़, 10 अप्रैल (ब्यूरो)

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 1200 से अधिक छात्रों को विश्व स्तरीय उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए टॉप अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों में भेजा है। देशभर के प्रतिभाशाली और मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए उचित अवसर और वि8ाीय सहायता प्रदान करने के लिए सीयूसीईटी-2021 प्रवेश परीक्षा व 33 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप स्कीम का शनिवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के स्पोट्र्सपर्सन तथा मीडिया डिपार्टमेंट के हैड प्रभदीप सिंह ने अनावरण किया।

उन्होंने कहा कि समृद्ध भविष्य का निर्माण करने के लिए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने युवाओं पर निवेश करते हुए इस योजना की शुरुआत की है तथा यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 133 अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में योग्यता के आधार पर विद्यार्थी 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप हासिल कर सकते हैं। रेजिस्ट्रेशन पोर्टल का विमोचन करते हुए श्री प्रभदीप सिंह ने बताया कि अब तक तकरीबन 6300 विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप का लाभ ले चुके हैं तथा इस परीक्षा के लिए देशभर के विद्यार्थी वेबसाइट पर दो चरणों में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।