डलहौजी में 30 को लगे कोरोना के टीके

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
कोविड के बढ़ते मामलों के चलते वैक्सीनेशन के कार्य में भी तेजी लाई जा रही है। इसके तहत नागरिक अस्पताल डलहौजी में 45 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीनेशन लगाने की सुविधा उपलब्ध है। शनिवार को भी 30 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाईं गई। अस्पताल के प्रभारी डा. विपिन ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता है और इसलिए लोग बढ़-चढ़कर कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे है।

उन्होंने कहा कि सीएमओ डा. राजेश गुलेरी के निर्देशानुसार अस्पताल में इस अभियान के तहत रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाईं जाएगी। ऐसे में सभी लोगों को आगे आकर अपनी वैक्सीनेशन करवानी चाहिए ताकि इस महामारी पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन का कोई भी बुरा प्रभाव शरीर पर नहीं होता है। उन्होंने लोगों से इस टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया है।