योजना तैयार करें…एस्टीमेट बनाए

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
पर्यटन नगरी डलहौजी के महत्त्वपूर्ण एतिहासिक पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए प्रशासन ने पहल की है। इस पहल के तहत प्रथम चरण में पर्यटन नगरी के प्रमुख पर्यटक स्थल सुभाष बावड़ी व पंजपूला रोड पर स्थित सतधारा को जीर्णोद्धारित किया जाएगा। मंगलवार को एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर की अगवाई में तहसीलदार राजेश जर्याल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, पार्षद हरप्रीत सिंह, रमणीय डलहौजी संस्था के प्रतिनिधि ऋषभ घई, जेई संजीव शर्मा व जल शक्ति विभाग के प्रतिनिधियों ने दोनों एतिहासिक स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान सुभाष बावड़ी का जीर्णोद्धार कर नया रूप देने हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। इसके लिए योजना तैयार कर एस्टीमेट बनाने हेतु दायित्व नगर परिषद को सौंपा गया।

सतधारा के भी जीर्णोद्धार करने हेतु रुपरेखा बनाई गई। एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि पर्यटकों के लिए सार्वजनिक शौचालय, सुभाष बावली को जोडऩे वाले मार्ग, सांकेतिक चिन्ह, होर्डिंग, प्रकाश व्यवस्था व बाउंड्री सहित रंगाई पुताई और अन्य सभी तरह की संभावनाओं पर सुझाव लिए। उन्होंने कहा कि सुभाष बावली व सतधारा का बेहतर कायाकल्प किया जाएगा। इन पर्यटन स्थल को विकसित करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा, क्यों कि यह पर्यटन स्थल पूरी तरह से शहर से जुड़े हैं। जहां व्यवस्थाएं आसानी से जुटाई जा सकती है। लिहाजा इन पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं को देखते हुए विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों स्थानों को सवंराने की योजना का प्रारूप तैयार करके बजट की उपलब्धता हेतु पर्यटन विकास विभाग के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा।