गेहूं को बेचने के लिए किसान तैयार…परंतु अभी तक मंडी में खरीद शुरू नहीं…किसान परेशान

मीलवां — ब्लॉक इंदौरा का मंड क्षेत्र पूरे प्रदेश में धान, गेहूं, गन्ना व मक्की की पैदावार के लिए मशहूर है। मंड में आजकल किसान गेहूं की कटाई के साथ खेत में गन्ने की बिजाई कर रहे है, लेकिन गेहूं की खरीद पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र में हिमाचल की कोई सरकारी मंडी न होने के कारण हिमाचली किसानों को सीमावर्ती पंजाब में जाकर मजबूरन अपनी फसल को बेचना पड़ता है।

हिमाचल के प्राइवेट कारोबारी अभी तक गेहूं का रेट भी तय नहीं कर पाए हैं और न ही उनके पास खाली बोरियां हैं, जबकि पंजाब में अभी तक गेहूं की खरीद का मंडीकरण शुरू नहीं हुआ है। प्रीतम सिंह, वीर सिंह व अंकुश शर्मा इत्यादि किसानों ने बताया कि कई बार अनाज मंडी खोलने की मांग की जा चुकी है, लेकिन आज तक आश्वासन के इलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने जयराम सरकार से मंड में शीघ्र अनाज मंडी खोलने की मांग की है ।