स्कूलों को बंद न करे सरकार

वेलफेयर एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंप उठाई मांग

यमुनानगर, 19 अप्रैल (निसं)

फेडरेशन ऑफ स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने उनकी बात को गंभीरता से सुनते हुए मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया, जिससे एसोसिएशन के सदस्य संतुष्ट हुए। शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद फेडरेशन के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने बताया कि उन्होंने शिक्षा मंत्री से कहा है कि 30 अप्रैल तक स्कूलों को बंद करने के लिए जारी किया गया आदेश वर्तमान शिक्षा स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा। उनका कहना था कि लगभग एक साल के बाद अब जाकर कोविड 19 के कारण हुए शिक्षा की भरपाई करने हेतु छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल लीडरों ने बड़ी हिम्मत के साथ स्कूल कक्षाएं शुरू की, लेकिन फिर से बिना किसी मुख्य हितधारक से चर्चा किए स्कूल बंद करने के आदेश जारी करना लोकतांत्रिक नहीं है।

यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सरकार इस दिशा में नई गाइडलाइन जारी कर सकती है। अगर सरकार चाहे तो स्कूल प्रबंधन 30 प्रतिशत बच्चों के साथ भी क्लासेज लगा सकता है। उनका कहना है कि महामारी के कारण आए वित्तीय संकट से निपटने के लिए सरकार स्कूलों की प्लैज मनी भी वापस करे। तेलंगाना सरकार ने प्रत्येक अभिभावक को दो हजार रुपए प्रति माह राहत पैकेज देने की घोषणा की है इसी प्रकार निजी स्कूल के शिक्षण व गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए तीन हजार रुपए प्रति माह सरकार उपलब्ध करवाए तो सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है। स्कूलों के ड्राइवर, सफाई कर्मचारी व सहायक बेरोजगार हो गए हैं। इन सभी लोगों को भी तीन हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता सरकार देने की घोषणा करे।