दादी मां के  नुस्‍खे

*  गर्मी के मौसम में गला सूखने की शिकायत बहुत होती है और प्यास भी अधिक लगती है। यदि ऐसा आपके साथ भी ऐसा हो, तो छुहारे की गुठली को मुंह में रख कर चूसने से लाभ होता है।

*  जुकाम होने पर गर्म दूध में अथवा गाय के देशी घी में छुहारा उबालकर इसमें थोड़ी सी इलायची और केसर मिलाकर सेवन करने से जुकाम के रोगाणु नष्ट हो जाते हैं।

*  देशी घी को थोड़ा गर्म करके नाक में डालने से जुकाम में आराम मिलता है और यह कफ को भी दूर करता है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।