टारगेट से आगे निकला हिमाचल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया सम्मान

राज्य में हैल्थ एंड वैलनेस केंद्र स्थापित करने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया सम्मान

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

राज्य में हैल्थ एंड वैलनेस केंद्र स्थापित करने पर हिमाचल को केंद्र ने सम्मानित किया है। 31 मार्च , 2021 तक राज्य में 1022 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र क्रियाशील किए गए हैं, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 104 प्रतिशत ज्यादा है। इसके लिए बुधवार को हुए तृतीय आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस-डे अवसर पर आयोजित समारोह में प्रदेश को बधाई दी गई है। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्ष वर्धन ने राष्ट्रीय तृतीय आयुष्मान भारत-हैल्थ एंड वैलनेस दिवस समारोह में भारत सरकार द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए निर्धारित लक्ष्य को पार करने के लिए हिमाचल प्रदेश को सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन वर्चुअल माध्यम से हुआ, जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन डायरेक्टर डा. निपुण जिंदल ने प्रदेश का प्रतिनिधित्त्व किया।

 भारत सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए हिमाचल को 983 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र क्रियाशील करने का लक्ष्य दिया था, जबकि प्रदेश ने इस लक्ष्य को पार करते हुए 31 मार्च, 2021 तक राज्य में 1022 स्वास्थ्य देखभाल केंद्र क्रियाशील कर दिए हैं, जो कि निर्धारित लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने 14 अपै्रल को तृतीय आयुष्मान भारत हैल्थ एंड वैलनेस डे अवसर पर आयोजित समारोह के दौरान इस उपलब्धि के लिए प्रदेश को बधाई दी। हिमाचल सरकार के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने इस उपलब्धि को प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों, खंड चिकित्सा अधिकारियों और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल टीमों को समर्पित किया।