भरमौर एनएच पर पलटी हाइड्रा मशीन

बग्गा के समीप 20 घंटे थमे रहे गाडिय़ों के पहिए; ऑपरेटर जख्मी, रात भर फंसे रहे यात्री

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंबा
भरमौर एनएच पर बग्गा के समीप बीच राह में हाइड्रा मशीन के पलट जाने से पिछले बीस घंटों से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। इस घटना में हाइड्रा ऑपरेटर को भी चोटें आई हैं। मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। मार्ग बंद होने के चलते बारिश के बीच लोग बीच राह में फंसकर रह गए हैं। एनएच प्रबंधन संबंधित कंपनी के सहयोग से बारिश के बीच हाइड्रा मशीन को हटाने के लिए काम छेड़े हुए हैं। पिछले दिनों होली में निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट की मशीनरी लेकर जा रहे ट्राले से भारी-भरकम पार्ट बीच राह में गिर गया था। एनएच प्रबंधन ने कड़ी मशक्कत के बाद इस पार्ट को किसी तरह किनारे करके वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया था। मंगलवार देर रात प्रोजेक्ट कंपनी प्रबंधन ने हाइड्रा मशीन के जरिए इस पार्ट को उठाने की कोशिश की।

इसी दौरान हाइड्रा मशीन बीच राह में पलट गई। गनीमत यह रही कि हाइड्रा मशीन पलटने के बाद सड़क के छोर पर रूक गई। अन्यथा यह सीधे नीचे चमेरा जलाशय में जा गिरती। हाइड्रा मशीन के बीच राह में होने के चलते मार्ग के इस तंगहाल हिस्से से छोटे वाहन भी नहीं गुजर पा रहे है। भरमौर मार्ग पर मंगलवार रात से ही वाहनों की आवाजाही ठप है। इसके चलते बुधवार को भरमौर व होली में रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो पाई है। एनएच प्रबंधन बारिश के बीच हाइड्रा मशीन को हटाने में जुटा हुआ है। उधर, एनएच मंडल चंबा के अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि बग्गा के पास हाइड्रा मशीन के पलटने से वाहनों की आवाजाही थम गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही मार्ग से हाइड्रा मशीन को हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया जाएगा।