गुरुद्वारा साहिब पर पत्थरबाजी की हकीकत जानने जवाली पहुंचे सत्कार कमेटी पंजाब की सदस्य

जवाली से संजीव राणा 
सोशल मीडिया पर गुरद्वारा दुख निवारण साहिब की तस्वीरों के साथ वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें गुरुद्वारा साहिब पर पथराव की बात भी कही जा रही है। इस बात का हकीकत जानने के लिए सत्कार कमेटी पंजाब के प्रधान दविंद्र सिंह खालसा अपनी टीम सहित पहुंचे और गुरुद्वारा प्रबंधकों से इस विषय पर विचार चर्चा की। इसके उपरांत देवेंद्र सिंह खालसा टीम सहित पुलिस थाना जवाली में पहुंचे और गुरुद्वारा साहिब पर पत्थरबाजी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए मांग पत्र दिया ।