पीडब्ल्यूडी को सात करोड़ की चपत

जिला में तीन दिन की भारी बारिश ने पहुंचाया नुकसान, जगह-जगह हुआ भू-स्खलन
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
जिला चंबा में पिछले तीन दिनों के दौरान बारिश व बर्फबारी ने अकेले लोक निर्माण विभाग को ही सात करोड़ रुपए की चपत लगा दी है। बारिश व बर्फबारी के कारण जगह-जगह भू-स्खलन होने से 56 मार्गो पर यातायात अवरुद्ध हुआ है। शुक्रवार शाम तक लोक निर्माण विभाग ने 47 मार्गो पर दोबारा से यातायात भी बहाल कर दिया है। इसके अलावा बारिश के कारण पहाड़ी के दरकने से हुए भू-स्ख्लन से कई घरों को भी नुकसान हुआ है। बारिश व बर्फबारी ने जिला के किसानों व बागबानों की मेहनत पर भी पानी फेर दिया है। बारिश व बर्फबारी के कारण गेहंू व मटर की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। बारिश व बर्फबारी का दौर थमने के बाद कृषि व उघान विभाग नुकसान के विस्तृत आकलन में जुट गया है। जिला के कई हिस्सों में बिजली व पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

शुक्रवार को जिला के जनजातीय उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ में डेढ़ से दो और ऊपरी पहाडिय़ों पर तीन से चार फुट बर्फ रिकार्ड की गई है। भरमौर उपमंडल मुख्यालय में भी एक ईंच और उपरी हिस्सों में तीन से चार ईंच बर्फ गिरी है। डलहौजी के ऊपरी क्षेत्र डैनकुंड की पहाडिय़ा भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है। जिला के निचले क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश व बर्फबारी से पहाडिय़ों के दरकने का सिलसिला आरंभ होने से जिला के विभिन्न मार्गो पर आवाजाही काफी रिस्की होकर रह गई है। प्रशासन व पुलिस की ओर से लोगों को खराब मौसम के बीच घरों से बाहर न निकलने का जोखिम उठाने को लेकर अलर्ट किया गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग डलहौजी सर्किल के अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया ने बताया कि बारिश व बर्फबारी के कारण करीब सात करोड़ रुपए का नुकसान आंका गया है। उन्होंने बताया कि बंद मार्गो पर यातायात बहाली को लेकर कार्य जारी है।