सरहद पर देश की रक्षा करेंगी सरकाघाट की अंजू, हिमाचली बेटी का बीएसएफ में मुख्य आरक्षी पद पर चयन

निजी संवाददाता— पटड़ीघाट

सरकाघाट की बेटी अब सरहद की रक्षा करेगी। मंडी जिला की पौंटा पंचायत के चुकू गांव की अंजू कुमारी का चयन बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स बीएसएफ में हुआ है। अंजू के चयन पर सरकाघाट खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। अंजू कुमारी की स्कूली शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौंटा में हुई है। बीएससी राजकीय स्नातकोत्तर कालेज सरकाघाट में तथा एमएससी हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से की है। पिता लेखराज का कहना है कि यह न सिर्फ हमारे लिए, बल्कि पूरे सरकाघाट उपमंडल के लिए गर्व की बात है। अंजू कुमारी का बीएसएफ में मुख्य आरक्षी पद पर चयन हुआ है।

 उन्होंने कहा कि बेटी का चयन होने से पूरे परिवार का सीना गर्व से चौड़ा हो चुका है। अंजू कुमारी का बीएसएफ में चयन होने पर विधायक कर्नल इंद्र सिंह, प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण सदस्य एवं जिला पार्षद चंद्रमोहन शर्मा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव पवन ठाकुर, सरकाघाट मंडल कांग्रेस अध्यक्ष सचिन वर्मा, किशोर राणा, विनय राणा, पंचायत प्रधान सोनू कुमारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शर्मा व अन्य लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं।