अंबाला में अवैध निर्माण पर सील की बिल्डिंग

चंडीगढ़, 19 अप्रैल (निसं)

अंबाला के नसीरपुर गांव के वार्ड नंबर 18 में बिना नक्शा पास करवाए नगर निगम की जमीन पर निर्माण करने पर नगर निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उक्त बिल्डिंग को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार नसीरपुर गांव वार्ड नंबर 18 के खसरा नंबर 404, जो कि नगर निगम की जमीन है, पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था, जिसकी शिकायत अंबाला शहर की प्रथम महिला मेयर शक्तिरानी शर्मा के संज्ञान में लाया गया, जिसके बाद सोमवार को इस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को नगर निगम की टीम द्वारा दल-बल के साथ पहुंचकर बिल्डिंग के निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया व उसे सील करने की कार्रवाई की गई। बिल्डिंग के बाहर नगर निगम द्वारा एक नोटिस भी चस्पां किया गया, जिस पर प्रशासन के आदेश लिखे गए थे। बिल्डिंग निर्माण में अवैध रूप से निर्माण के साथ ही कई अन्य तरह की अनियमितताएं भी बरती जाने की शिकायत मेयर शक्तिरानी शर्मा को की गई थी, जिसके बाद सोमवार को उक्त कार्रवाई की।