चंडीगढ़ के सेक्टर 45ए वासियों ने अवैध कब्जों के कारण पेश आ रही समस्याओं से निजात को लगाई गुहार

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़ 

चंडीगढ़ के सेक्टर 45ए वासियों ने नगर निगम के इलाका पार्षद के आगे इलाके में मोटर मार्केट की ओर से किए गए अवैध कब्जों के कारण पेश आने वाली समस्याओं से निजात दिलवाने की मांग की है।  सेक्टर 45 ए की सुपर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से की गई मीटिंग में इलाका पार्षद कंवर सिंह राणा से सेक्टर की अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव बंसल और सचिव अनिल बडोनी ने बताया की मीटिंग के दौरान सेक्टर 45 ए की वी-5 सड़क और साथ लगती बुड़ैल गांव की मार्कीट में मोटर मार्कीट के दुकानदारों ओर अन्य रेहड़ी फड़ी वालों की ओर से किए गए कब्ज़ों को हटवाने के लिए इलाका पार्षद से मांग की गई।

 उन्होंने बताया की एसोसिएशन की ओर से पिछले लंबे समय से इलाके में किये गए नाजायज कब्ज़ों को लेकर नगर निगम प्रशासन से कई बार शिकायत की जा चुकी है मगर आज तक उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया। मीटिंग के दौरान हाजर इलाका वासिओं ने पर्श कंवर सिंह राणा से सेक्टर के पार्कों के रख वखव को लेकर भी चर्चा की। मीटिंग में इलाके में साफ सफाई का मुद्दा भी उठाया गया। एसोएशन के सदस्यों ने मीटिंग के दौरान इलाका पार्षद को अपने सेक्टर से सबंधित समस्याओं को लेकर एक मेमोरंडम भी सौंपा गया।