नैनाटिक्कर के रजत पुंडीर का सीडब्ल्यूसी में सिलेक्शन

सूरत पुंडीर – नाहन

सेंट्रल वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन (सीडब्ल्यूसी) में जनरल कैटेगरी से हिमाचल प्रदेश से एकमात्र युवक का चयन हुआ है। जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत नैनाटिक्कर के ढंगयारी निवासी रजत पुंडीर पुत्र बालकिशन पुंडीर का चयन हाल ही में सेंट्रल वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन में सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। रजत पुंडीर के पिता बालकिशन पुंडीर भूतपूर्व सैनिक हैं, जो कि वर्तमान में जलशक्ति विभाग में पंप आपरेटर हैं, जबकि माता वंदना पुंडीर गृहिणी हैं। रजत के पिता बालकिशन पुंडीर ने बताया कि रजत ने पहली से लेकर जमा दो कक्षा तक की पढ़ाई नैनाटिक्कर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुई है। उसके उपरांत जेएन इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर से बीटेक इलेक्ट्रिकल की। फिर नौणी विश्वविद्यालय से दो विषयों में डबल एमबीए की है।

 उसके बाद रजत पुंडीर का चयन डिवलेपमेंट ऑफिसर एलआईसी हुआ। उसके कुछ समय बाद उसका चयन एलआईसी की हाउसिंग फाइनांस में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ। जहां पर उसने एक वर्ष तक चंबा में नौकरी की। उसके उपरांत असिस्टेंट मैनेजर दिल्ली में कुछ समय नौकरी की, मगर रजत आगे भी निरंतर टेस्ट देता रहा, जिसके बाद हाल ही में उसका चयन सीनियर असिस्टेंट मैनेजर के पद पर हुआ है। रजत के चयन से जहां परिवार में खुशी का माहौल है।