15 दिन के अंदर हो पुल की मरम्मत

पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने किया बाई का बाग-जाजड़ी गांव का दौरा, सुनी लोगों की समस्याएं

स्टाफ रिपोर्टर- चुवाड़ी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को हलके के बाई का बाग और जाजड़ी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनी। कुलदीप सिंह पठानिया का जाजड़ी पहुंचने पर तारागढ़ पंचायत के प्रधान सिकंदर स्रह्नमार और पूर्व प्रधान सीआर ठाकुर की अगवाई में ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जाजड़ी, बाई का बाग, तारागढ़, बैरिया व बैला आदि गांवों के लोगों की आवाजाही हेतु चक्की खड्ड पर निर्मित पुल की खराब हालत का मुद्दा पूर्व विधायक के समक्ष उठाया। ग्रामीणों ने बताया कि इस पुल का निर्माण कार्य लोगों की सुविधा के लिए कांग्रेस कार्यकाल में वर्ष 1997 में किया गया था। मगर देखरेख के अभाव में पुल की हालत काफी खराब हो गई है।

पुल का फर्श उखडऩे पर अस्थायी तौर पर टीन डाले गए हैं। जरा सी हवा चलने पर यह टीन उड़ जाते है। हालात यह है कि पुल से गुजरते वक्त सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। तारागढ पंचायत के प्रधान सिकंदर कुमार ने पूर्व विधायक को बताया कि पुल के मरम्मत कार्य की मांग कई बार लोक निर्माण विभाग से की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है। पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि हलके में विकास घोषणाओं तक सीमित है। जनहित की समस्याओं का निपटारा न कर पाना सरकार व विधायक की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हलके में जनहित नहीं बल्कि व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पंद्रह दिनों के भीतर पुल का मरम्मत कार्य न किया गया तो वे ग्रामीणों संग आंदोलन की राह अपनाते हुए सड़कों पर उतरकर धरना- प्रदर्शन करेंगें।