आज जीत की तलाश में उतरेंगे पंजाब और सनराइजर्स, मुकाबला दोपहर बाद 3ः30 बजे से

एजेंसियां— चेन्नई

आईपीएल-14 में नीचे की दो आखिरी टीमों पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बुधवार को दिलचस्प और कड़ा मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीमें अब हार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। पंजाब की टीम तीन मैचों में दो हार और एक जीत के साथ मात्र दो अंक लेकर सातवें स्थान पर है, जबकि हैदराबाद अपने तीनों मैच गंवा कर आठवें और अंतिम स्थान पर है। हैदराबाद की टीम अब एक और मैच गंवाना नहीं चाहेगी, क्योंकि फिर इसके बाद उसे अपने बचे हुए सभी मैच हर हाल में जीतने होंगे। पंजाब के लिए लगभग यही स्थिति है। उसे भी अपना यह मैच हर हाल में जीतना होगा।

 पंजाब के लिए उसके शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी अच्छी है, लेकिन उसकी गेंदबाजी उसका कमजोर पक्ष है। दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब को उनके पिछले मुकाबले में छह विकेट से पराजित किया था, जबकि 10 गेंदें फेंकी जानी शेष थीं। दिल्ली ने पंजाब के 195 के स्कोर का आसानी से पीछा कर लिया था। हैदराबाद को मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में 13 रन से हराया था। हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ जीतने की स्थिति के बावजूद मध्य और निचले क्रम की विफलता के बावजूद मौका गंवाया था। हैदराबाद की समस्या उसकी बल्लेबाजी की विफलता है। यदि हैदराबाद का शीर्ष क्रम चलता है, तो उसका काम बन सकता है, लेकिन शीर्ष क्रम के बिखरने की स्थिति में उसका मध्य और निचला क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो जाता है। यही स्थिति पंजाब की भी रहेगी, जिसे अपने प्रदर्शन में बेहतर खेल दिखाना होगा।

हैदराबादः डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, टी नटराजन, जेसन रॉय, विराट सिंह, मोहम्मद नबी, श्रीवत्स गोस्वामी, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, सिद्दार्थ कौल, शाहबाज नदीम, रिद्धिमान साहा, खलील अहमद।

पंजाब किंग्सः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, क्रिस जॉर्डन, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मनदीप सिंह, डेविड मालन, सरफराज खान मोइसेस हेनरिक्स, हरप्रीत बराड़, सौरभ कुमार, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, इशान पोरेल, जलज सक्सेना।