Vaccine: अब दफ्तरों के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन, मिलीं पांच लाख डोज

केंद्र से हिमाचल को मिलीं पांच लाख डोज, तेज होगा टीकाकरण अभियान

खेमराज शर्मा—शिमला

केंद्र सरकार ने हिमाचल को पांच लाख और वैक्सीन की डोज दे दी है। अब सरकारी और गैरसरकारी कार्यालयों जहां पर 100 से अधिक कर्मचारी, अधिकारी होंगे, वहां पर वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीमें यहां पर पहुंचकर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाएंगे। केंद्र से जो पांच लाख अतिरिक्त डोज मिली हैं, उससे राज्य में टीकाकारण को बढ़ावा देने में भी मदद मिलेगी। प्रदेश सरकार ने जिला उपायुक्तों, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों और ब्लॉक मेडिकल अफसरों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया है। उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को मास्क न पहनने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के 4500 कर्मचारियों और अधिकारियों को फील्ड में उतारने का फैसला लिया है। पहले 2500 कर्मचारियों को फील्ड में तैनात किया था। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना विकराल रूप धारण कर रहा है।

 स्थिति पर नियंत्रण पाने को लेकर स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में दो प्रस्तुतियां दीं। कोरोना की वास्तविक स्थिति के साथ संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर कैसे रोक लगाई जाए, इस पर विचार साझा किए। बैठक में बताया गया कि हिमाचल को कोरोना वैक्सीन की पांच लाख और डोज मिली हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जनवरी 2021 में एक्टिव मामले घटकर 150 के पासपास रह गए थे, वहीं मार्च-अप्रैल में यह आंकड़ा पांच हजार तक पहुंच गया है। प्रतिदिन पांच से सात लोगों की इस बीमारी से मौत हो रही है। जनवरी में कोरोना से मौत का ग्राफ .9 फीसदी तक पहुंच गया था। आज यह आंकड़ा बढ़कर 1.8 फीसदी हो गया है। रिकवरी रेट भी गिरकर 92 फीसदी हो गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में बंदिशें लगाने की भी सिफारिश की।