उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई गई

दिल्ली – उपराष्ट्रपति एम. नायडू को रविवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान – एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई। श्री नायडू ने यहां जारी एक ट्वीट में स्वयं यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पात्र लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण करा लेना चाहिए। उन्होंने कहा, “ आज दिल्ली के एम्स में कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवाई। टीकाकरण के पात्र सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं। देश के कुछ भागों में फैलते संक्रमण को देखते हुए, हर संभव सावधानी बरतें।”