उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने दी ईसाई समुदाय के पवित्र त्योहार ईस्टर की शुभकामनाएं

दिल्ली – उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ईसाई समुदाय के पवित्र त्योहार ईस्टर की शुभकामनाएं देते हुए सभी की समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति की कामना की है। श्री नायडू ने इस अवसर पर यहां जारी एक संदेश में कहा कि यह पर्व दयालुता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “भगवान ईसा मसीह के पुनरूज्जीवन दिवस के प्रतीक, ‘ईस्टर’ के पावन अवसर पर मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ।”

उपराष्ट्रपति ने कहा कि मानवता के उद्धारक के रूप में परम पूजनीय ईसा मसीह ने प्रेम, शांति करूणा और क्षमा के माध्यम से मानवता की मुक्ति के पथ को आलोकित किया। उन्होंने कहा , “आइए, हम सभी मनुष्यों के प्रति दयालु बनकर ‘ईस्टर’ के पर्व को मनाएं। मैं कामना करता हूँ कि यह त्योहार हमारे जीवन में स्वास्थ्य, शांति और समरसता लेकर आए।”