हमीरपुर में गेहूं के खेत स्वाह, ग्रामीणों ने घरोंं तक पहुंचने से पहले लपटों पर पाया काबू

हमीरपुर से सुरिंद्र ठाकुर 

ग्राम पंचायत रोपा के कराड़ा गांव में बीपीएल परिवार के गेहूं के खेत आग की भेंट चढ़ गए। बताया जा रहा है कि अचानक गेहूं के खेतों से आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। देखते ही देखते आग ने कराड़ा निवासी अमीचंद के दो खेत जलाकर राख कर दिए। ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग को रिहायशी मकानों तक जाने से रोका, लेकिन गेहूं को राख होने से नहीं बचा सके। लोगों के अनुसार जब आग लगी तब अमीचंद दूसरे गांव में दिहाड़ी लगा रहे थे। इसी दौरान उसके खेतों से आग लग गई।