2022 World Cup Football Finals: उत्तर कोरिया विश्व कप फुटबाल से हटा, यह है वजह

कतर — एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) ने रविवार को पुष्टि कर दी है कि उत्तर कोरिया कतर में 2022 विश्व कप फुटबाल फाइनल्स के लिए अगले महीने होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से हट गया है। उत्तर कोरिया इस वर्ष जुलाई अगस्त में होने वाले टोक्यो ओलंपिक से कोरोना के चलते पहले ही हट चुका है।

दक्षिण कोरिया को जून में एशिया के प्रारंभिक टूर्नामेंट के दूसरे दौर के ग्रुप एच के शेष मैचों की मेजबानी करनी थी, लेकिन उत्तर कोरिया के अधिकारियों ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को बताया है कि वे इस टूर्नामेंट से हट रहे हैं। टूर्नामेंट से हटने से पहले उत्तर कोरिया पांच मैचों के बाद चौथे स्थान पर था।

उसके दक्षिण कोरिया के बराबर आठ अंक थे, जिसने एक मैच कम खेला है। तुर्कमेनिस्तान इस ग्रुप में शीर्ष पर है इस ग्रुप की अन्य टीमें लेबनान और श्रीलंका हैं। एएफसी ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के हटने के फैसले की जानकारी फीफा को देगा और यह बताया जाएगा कि उत्तर कोरिया के हटने से ग्रुप की तालिका पर क्या असर पड़ेगा।