97 लोगों को लगी पहली डोज

स्टाफ रिपोर्टर- डलहौजी
उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत 18 से 44 वर्ष के लोगों के वैक्सीनेशन सेंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी में गुरुवार को पंजीकरण के आधार पर 97 पात्र लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाईं गई। इस मौके पर वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोग काफी उत्साहित दिखे और लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वैक्सीन लगवाने के बाद लोग बेहद खुश नजर आए। वहीं, टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सक्रिय भूमिका निभाते हुए टीकाकरण करवाने आए लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने और कोरोना के प्रति जागरूक करते नजर आए।

वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों का कहना है कि अब वे कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित कर चुके हैं और मानक के अनुसार तय तिथि पर वो दूसरी खुराक भी जरूर लेंगे। उधर, एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कहा कि डलहौजी में कोविड टीकाकरण के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। वैक्सीन लगाने के लिए पात्र लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण के साथ स्लाट बुक करना भी अनिवार्य होगा पंजीकरण करवा चुके लोगों को सेशन अलाट किया जाता है केवल वहीं, पात्र लोग तय दिन में टीका लगवाने के लिए आएं और केंद्रों में भी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करें।