डंगा नहीं, मौत का गड्ढा कहिए जनाब!

चंबा वाया जोत मार्ग पर बना खतरे का कारण, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
स्टाफ रिपोर्टर- चुवाड़ी
चंबा बाया जोत मार्ग पर जोत से ठीक नौ किमी पीछे पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाया गया डंगा अब खतरे का गड्ढा बना हुआ है। इसे लगाने के बाद विभाग इसे दुरुस्त करना भुला। जोकि हर पल हादसे को न्योता देता हुआ प्रतीत हो रहा है। चंबा बाया जोत मार्ग जहां जोखिम भरा मार्ग है। वहीं, विभागीय लापरवाही से मार्ग पर सफर करना। किसी खतरे से खाली नहीं है। एक दम मोड़ के साथ होने के कारण किसी भी समय अनहोनी घटना घट सकती है। दूर से उक्त प्वाइंट बेहद चौड़ा दिखता है। लेकिन जब वाहन पास पहुंचता है। तो डंगे को देख कर वाहन चालक भगवान को याद करने पर मजबूर हो जाता है। गर्मियों का सीजन शुरू होते ही मार्ग से वाहनों की संख्या में भारी इजाफा हो चूका है। पर्यटकों का पसंदीदा रोमांचक मार्ग होने के साथ सरकारी, आपातकालीन वाहन सहित चंबा, भरमौर आने जाने वाले लोग शामिल रहते हैं। इलाका वासियों ने विभाग से उक्त डंगे को दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि विभागीय लापरवाही से इनसानी जान न गंवानी पड़। इसके साथ ही जोत मार्ग पर तंग मोड़ों को चौड़ा किया जाए। साहिल शर्मा, हितेश बेदी, अभिषेक चंबियाल, संजय कुमार, आलम सिंह, नितिन शर्मा, मनीष राणा ने विभाग से मांग की है कि वाहनों की आवाजाही के लिए खतरा बन चुके डंगे को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को इसका फायदा मिल सके एवं दुर्घटनाओं को टाला जा सके।