मां छिन्मस्तिका जयंती पर दुल्हन की तरह सजा चिंतपूर्णी मंदिर, बिना श्रद्धालुओं के मनाई जाएगी

चिंतपूर्णी — धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर में मां छिन्नमस्तिका जयंती बुधवार को सादे समारोह में मनाई जाएगी। इस मौके पर मंदिर के पुजारी परिवार मां चिंतपूर्णी की पूजा-अर्चना करेंगे तथा कोरोना वैश्विक महामारी के विनाश के लिए मां की आगे प्रार्थना करेंगे। चिंतपूर्णी बारीदार सभा के प्रधान रवींद्र छिंदा, संदीप कालिया, निरंजन कालिया, पंकज कालिया, पावन कालिया, सुशील कालिया, विनोद कालिया सहित अन्य पुजारियों ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका जयंती कोरोना महामारी के कारण सादे ढंग से मनाई जाएगी तथा उपायुक्त ऊना द्वारा जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं उनका सख्ती से पालन किया जाएगा।

बताते चलें कि मां छिन्नमस्तिका जयंती के पावन अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे विदेशी फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया है। फूलों की सजावट मंदिर की सुंदरता में चार चांद लगा रही है, लेकिन इस बार माता की जयंती मां के दरबार में बिना भक्तों के ही मनाई जाएगी।