समाजसेवी और राजनेता संजय टंडन की अगवाई वाली कोम्पिटेंट फाउंडेशन के कैंप में 1026 ने लगवाया टीका

चंडीगढ़, 30 अप्रैल (निसं)

देशव्यापी कोविड वैक्सीनेशन अभियान को स्थानीय स्तर पर मजबूती देने की दिशा में अब कारपोरेट जगत भी जुड़ गया है। इसी कड़ी में समाजसेवी और राजनेता संजय टंडन की अगवाई वाली कोम्पिटेंट फाउंडेशन ने भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी व्यक्त करते हुए लोगों को इस महामारी की चपेट से आने से पूर्व अपनी कमर कस ली है। फाउंडेशन ने अपने मोहाली स्थित सेक्टर 67 और फेज 7 तथा चंडीगढ़ स्थित सेक्टर 34 के आफिसों में दो दिवसीय नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में कुल 1026 लोगों का टीकाकरण किया। डा. दीपक बैरी के नेतृत्व में सेक्टर 16 स्थित गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की पैरामेडिकल टीम ने कैंप का संचालन किया।

इन्हीं कैंप के साथ संजय टंडन ने डोंट हैजीटेट, लैट्स वैक्सीनेट अभियान की भी शुरुआत की, जिसके अंतर्गत शहर में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंंगे। संजय टंडन ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर 13 जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करने के पश्चात टीम ने वैक्सीनेशन कैंप को भी अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि इस कैंप में कोम्पिटेंट समूह के कर्मचारियों के अलावा स्थानीय लोगों ने भी इसका लाभ उठाया।