पांवटा में कोरोना से आठ माह की गर्भवती की मौत, सांस लेने में दिक्कत के कारण उखड़ी सांसें

पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों में एक 21 वर्षीय 8 माह गर्भवती की कोरोना संक्रमण के कारण बेहद दर्दनाक मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों की एक बेटी, जो कि आठ माह की गर्भवती बताई जा रही थी कि कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि विवाहिता पिछले तीन-चार दिनों से बीमार थी और उसका ऑक्सीजन लेवल बेहद काम था।

मेडिकल कालेज नाहन में उसका इलाज चल रहा था, लेकिन शनिवार रात उसे सांस लेने में काफी परेशानी हुई और थोड़ी देर बाद वह सो गई, लेकिन उसके बाद वह कभी नहीं उठी। दुखद यह है कि उसके साथ ही उसके आठ माह के गर्भ में पल रहे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया। उधर, मेडिकल कालेज के एमएस डॉक्टर श्याम कौशिक ने बताया कि वह खुद इस युवती की मौत से स्तब्ध हैं। बेहद कम उम्र की गर्भवती युवती को काफी कोशिशों के बाद भी नहीं बचा पाए।