दिव्यांगों को जल्द लगे वैक्सीन

डा. मल्लिका नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से किया आग्रह

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

केंद्र सरकार ने कोरोना टीकाकरण में दिव्यांगों को प्राथमिकता देने के लिए बाकायदा अधिसूचना जारी कर रखी है। इसी आधार पर कर्नाटक में व हरियाणा सहित कई अन्य राज्यों ने विशेष रूप से प्रबंध कर दिव्यांगों का टीकाकरण आरंभ कर दिया है। लिहाजा हिमाचल सरकार को भी इस दिशा में शीघ्र-अतिशीघ्र जरूरी कदम उठाने चाहिएं। यह बात विशेष ओलंपिक भारत की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं चेतना संस्था की संस्थापिका डा. मल्लिका नड्डा ने कही। बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से दिव्यांगों को प्राथमिकता के आधार पर कोरोना वैक्सीन लगाने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वह प्रदेश में दिव्यांगजनों के बीच कार्य कर रहीं समाजसेवी संस्थाओं को उनके संस्था परिसर में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगवाने की अनुमति प्रदान करें, ताकि 18 से 45 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांगजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लग सके। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं। इसलिए कोरोना संक्रमण के इस दौर में उन्हें कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक है कि उनकी वैक्सीनेशन के लिए अलग से ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए दो दिन निर्धारित किए जाएं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इस कार्य में रेडक्रॉस संस्था की मदद भी ली जा सकती है। डा. मल्लिका नड्डा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि प्रदेश सरकार दिव्यांगों के विशेष टीकाकरण हेतु शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाएगी।