सीआरआई में कोरोना की दवा का पहला ट्रायल सफल, अब जानवरों का दूसरा ट्रायल

कसौली — कसौली स्थित केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) में कोरोना की दवा का पहला ट्रायल सफल हो गया है। संस्थान में तैयार दवा को पुणे स्थित नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ बायरोलॉजी में भेजा गया था, जहां से इसकी पुष्टि हुई है। अब इसका दूसरा ट्रायल जानवरों पर किया जाएगा। सीआरआई कसौली में एंटी कोविड सीरम बनाने पर अनुसंधान किया जा रहा है। इसके तीन बैच तैयार कर पुणे भेजे गए थे।

यदि यह दवा अपने सारे चरण पार कर लेती है तो कोरोना महामारी से पीडि़त दुनिया के लिए एक बहुत राहत की खबर होगी और सीआरआई की उपलब्धि में एक और इजाफा हो जाएगा। संस्थान के निदेशक अजय तहालन ने बताया कि इस दवा को सीआरआई एंटी कोविड सीरम नाम दिया है।

सरकार द्वारा दवाई पर अनुसंधान के लिए 170 करोड़ रुपए की सहायता देने की योजना भी बनाई है। सीआरआई के वैज्ञानिक इस पर पूरे जोर शोर से लगे हुए हैं। गौरतलब हो कि यह एंटी कोविड सीरम कोरोना के उन रोगियों को लगेगा जो अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती होंगे। यह कोरोना वैक्सीन की तरह हर किसी को नहीं दिया जाएगा।