फैमिली पेंशन की खबरें गलत; संयुक्त मोर्चा ने कहा, सरकार लाभ देने में असमर्थ

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — धर्मशाला

सोशल मीडिया पर एनपीएस कर्मियों के लिए फैमिली पेंशन बारे खबरें शेयर हो रही हैं, जो कि असत्य हैं। पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा व राज्य महामंत्री एलडी चौहान ने कहा कि बेशक हिमाचल प्रदेश सरकार इस बारे में पिछले दो सालों से सोच-विचार कर रही है, परंतु अन्य राज्यों की तर्ज पर लाभ देने में असमर्थ है। पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा महामंत्री एलडी चौहान खुद अतिरिक्त सचिव सरकार से बातचीत कर चुके हैं, पर कोरोना काल में दिवंगत हुए कर्मियों के परिवारों के बारे पेंशन संबंधी कोई योजना नहीं है। अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि संविधान के तहत जो हक कर्मचारियों को मिलना चाहिए, इसे देने में वर्तमान सरकार असमर्थ है, क्योंकि प्रदेश सरकार हेलिकाप्टर व हरी झंडी लेने में व्यस्त है। श्री शर्मा ने कहा कि वह वर्तमान सरकार से उन अधिसूचनाओं की मांग करते हैं, जो अन्य राज्य में लागू हो चुकी हैं। अगर विधायक व मंत्री हरी झंडी अपनी गाडि़यों में लगा चुके हैं, तो प्रदेश का हर कर्मचारी काली झंडी की मांग करता है। प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि हमारे कर्मी कोरोना आपदा में साथ दे रहे हैं और दिवंगत हो रहे हैं, पर सरकार केंद्र की अधिसूचनाएं भी लागू नहीं कर पाई है। प्रदेश सरकार अगर गरीब है, तो फिर हेलिकाप्टर खरीदने के लिए पैसे कहां से आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों की सेवाकाल के दौरान मौत हुई है, उनके बच्चों को सरकार राहत दे, अन्यथा प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में किसानों की तरह आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।