पदमश्री द्रोणचार्य गुरु हनुमान को किया याद, 22वीं पुण्यतिथि पर खिलाडिय़ों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

चिड़ावा — पदमश्री द्रोणचार्य गुरु हनुमान की 22वीं पुण्यतिथि गुरु हनुमान की जन्म स्थली चिड़ावा स्थित गुरु हनुमान व्यायामशाला संस्थान में मनाई गई। व्यायामशाला संस्थान के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरू हनुमान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया व उनके बताए मार्ग पर चलते हुए कुश्ती के विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

इस दौरान द्रोणाचार्य अवार्डी महासिंह राव, पार्षद राजेंद्र पाल सिंह कोच, भगवत जन कल्याण मिशन के अध्यक्ष प्रभुशरण तिवाड़ी, एडवोकेट धर्मपाल सिंह, सुभाष राव, शिक्षाविद बी एल शर्मा, जिले सिंह (मोंटू), हितेश सोमरा, गौरव राव,पंकज चाहर, वेदान्त तिवाड़ी सहित उपस्थित लोगों ने गुरु हनुमान को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

वहीं, गुरु हनुमान व्यायामशाला दिल्ली में भी इस दौरान हवन व श्रंद्धाजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। महासिंह राव के निर्देशन में ओलंपियन अर्जुन अवार्डी राजीव तोमर, अर्जुन अवार्डी सुजीत मान, अंतरराष्ट्रीय पहलवान चरणदास, सुनील कुमार, सुमित गुर्जर, आर्यन, आशीष कुमार (शीलू) नाशिर हुसैन सहित मौजूद पहलवानों ने गुरु हनुमान को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।