सोमवार सुबह पांच बजे तक पाबंदियां; जिलाधीश आहूजा बोले, बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई

हरियाणा में रात दस बजे से लॉकडाउन लागू; जिलाधीश आहूजा बोले, बेवजह घूमने वालों पर करें कार्रवाई

पंचकूला, 30 अप्रैल (कासं)

जिलाधीश मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अधिनियम-2005 की शक्तियों का प्रयोग करते जिला में 30 अप्रैल (शुक्रवार) रात 10 बजे से 03 मई (सोमवार) को सुबह 05 बजे तक लॉकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हंै। जिलाधीश ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर निकलने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जिलाधीश ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कानून एवं व्यवस्था, आपात स्थिति, नगरपालिका सेवाओं में कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों, मान्यता प्राप्त मीडिया कर्मी, पुलिस कर्मियों, सैन्य, स्वास्थ्य, बिजली, आग, कोविड-19 को लेकर सरकारी मशीनरी पर कार्य करने वाले व्यक्तियों को अपने पहचान पत्र के साथ प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। जिलाधीश ने कहा कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले परीक्षार्थी अपनो एडमिट कार्ड के साथ और परीक्षा में ड्यूटी देने वाले स्टॉफ को पहचान पत्र के साथ मुक्त रखा गया है। जिलाधीश श्री आहूजा ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं के निर्माण में लगे लोगों पर कोई अंकुश नहीं लगाया जाएगा।

अंतर राज्यीय आवश्यक वस्तओं एवं गैर आवश्यक वस्तुओं की आगमन एवं गमन स्थान के सत्यापन के बाद परिवहन पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी। अस्पताल, पशु चिकित्सा अस्पताल और संबंधित चिकित्सा प्रतिष्ठान, जिसमें सार्वजनिक व निजी क्षेत्र जैसे डिस्पेंसरी, केमिस्ट, जन औषधि केंद्र, चिकित्सा उपकरणों की दुकानें, प्रयोगशालाएं, फार्मस्यूटिकल रिसर्च लैब, क्लीनिक, नर्सिंग होम, एंबुलेंस आदि सेवाएं चालू रहेंगी। सभी चिकित्सा कर्मियों पैरामेडिकल कर्मचारियों तथा अन्य अस्पताल सेवाओं के लिए परिवहन की अनुमति रहेगी। जिलाधीश ने कहा कि वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठान जैसे दूरसंचार, इंटरनेट सेवाएं, प्रसारण और केबल सेवाएं, आईटी और आईटी सक्षम सेवाएं ई कॉमर्स के माध्यम से खाद्य, फार्मास्यूटिकल्स, चिकित्सा उपकरण सहित आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी, पेट्रोल पंप, एलपीजीए पैट्रोलियम और गैस खुदरा तथा भंडारण आउटलेट, बिजली उत्पादन, प्रेषण और वितरण इकाइयां और सेवाएं, कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग सेवाएं, निजी सुरक्षा सेवाएं, खेत में किसानों और खेत श्रमिकों द्वारा खेती के संचालन, एटीएम चालू रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, एसडीएम राकेश संध, नगराधीश सिमरनजीत कौर, एचएसवीपी की राज्य अधिकारी ममता, सिविल सर्जन जसजीत कौर, सभी इंसीडेंट कमांडर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।