गुजरात से 18 मई को टकराएगा ताऊ ते, 175 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से चलेंगी हवाएं

अहमदाबाद — अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ ते के अगले 12 घंटे में और तीव्र (सिवीयर) तथा 24 घंटे में अति तीव्र (वेरी सिवीयर) श्रेणी के तूफान में परिवर्तित होने तथा 18 मई को गुजरात के नलिया और पोरबंदर के बीच से तट से टकराने का अनुमान व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इसके अति तीव्र तूफान में बदलने और गुजरात तट से टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 155 से लेकर 175 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती है।

इसके साथ भारी से अति भारी वर्षा भी हो सकती है। फिलहाल इसके आस पास हवाओं की गति 85 से 95 किलोमीटर प्रति घंटा है जो आज देर रात तक 110 से 135 किलोमीटर प्रति घंटा और कल तक 155 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच जाएगी।