अद्घोषित अपराधी पकड़ा

पीओ सैल की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, चरस तस्करी का था मामला

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
पुलिस के पीओ सैल ने करीब सवा दो वर्ष के उपरांत चरस तस्करी के मामले में वांछित एवं अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी धर्मपाल पुत्र स्व. रामलाल वासी गांव हलोग पोस्ट आफिस सेईकोठी तहसील चुराह को बद्दी से पकडऩे में सफलता हासिल की है। अद्घोषित अपराधी की गिरफ्तारी में बद्दी पुलिस की एसआईयू सैल टीम ने भी सहयोग किया। इस दौरान आरोपी से एक किलो 365 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। चरस तस्करी के आरोप में धर्मपाल के खिलाफ बद्दी पुलिस थाना में एक ओर मामला दर्ज किया है। आरोपी को अदालत से प्रोटेक्शन वारंट हासिल कर चंबा लाने की औपचारिकताएं निपटाई जा रही है।

तीन मार्च 2019 को तुनुहट्टी बैरियर पर पुलिस ने बस के निरीक्षण दौरान बैग से एक किलो 838 ग्राम चरस बरामद की थी। बैग के निरीक्षण दौरान चरस की खेप के साथ धर्मपाल का आधार कार्ड बरामद हुआ था। मगर धर्मपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस पर धर्मपाल के खिलाफ चुवाड़ी पुलिस थाना में चरस तस्करी के आरोप में मामला दर्ज किया था। वर्ष 2020 में जेएमआईसी डलहौजी की अदालत ने धर्मपाल को उद्घोषित अपराधी करार दे दिया था। मगर धर्मपाल गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। इसी बीच पुलिस के पीओ सैल की टीम को धर्मपाल के बददी में होने की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पीओ सैल की टीम ने बद्दी पुलिस की एसआईयू टीम के साथ मिलकर उद्घोषित अपराधी करार धर्मपाल को गांव ठेडा डा. लोधीमाजरा में दबोच लिया। इस कार्रवाई के दौरान धर्मपाल के पास से चरस की खेप भी बरामद हुई। उधर, एसएसपी चंबा अरूल कुमार ने खबर की पुष्टि की है।