एलोपेथी का फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर ने एलोपेथी (पोस्ट कोड 804) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि चार पदों के लिए 231 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 33 आवेदन ही सही पाए गए। 17 दिसंबर, 2020 को आयोजित लिखित परीक्षा में आठ अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 25 अभ्यार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। आठ मार्च, 2021 को 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए छह अभ्यार्थियों को बुलाया गया था। इनमें से दो अभ्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है, जबकि दो पद सामान्य वार्ड ऑफ एक्ससर्विस मैन के पात्र अभ्यार्थियों के चलते खाली रह गए हैं। उत्तीर्ण अभ्यार्थियों में रोल नंबर 804000008 नतीश और रोल नंबर 804000031 निधि चौधरी शामिल है।

आईआईएससी यूनिवर्सिटी ग्लोबल रैंङ्क्षकग में शुमार

बंगलूर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में बेंगलुरू स्थित प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) की क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय की वैश्विक रैंङ्क्षकग में शामिल होने पर सराहना की है। श्री मोदी ने एक ट््वीट में आईआईएससी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली को बधाई दी और कहा कि देश के विश्वविद्यालयों और संस्थानों को वैश्विक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और छात्रों को बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने की पुरजोर कोशिश जारी है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने आईआईएससी को क्यूएस विश्व विश्वविद्यालय रैंङ्क्षकग में दुनिया के शीर्ष अनुसंधान संस्थानों में शुमार होने के लिए बधाई दी और कहा कि आईआईएससी प्रत्येक भारतीय का गौरव है।