अनुभव चंदेल सेना में अफसर

बिलासपुर के होनहार को गुवाहटी में मिली तैनाती घर में खुशी की लहर

कार्यालय संवाददाता — बिलासपुर
बिलासपुर शहर के डियारा सेक्टर के अनुभव सिंह चंदेल भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। अनुभव सिंह चंदेल की इस उपलब्धि का परिजनों को भी नाज है। वहीं, परिजनों को बधाइयों का भी तांता लगा हुआ है। अपना प्रशिक्षण पूरा करने के बाद अब अनुभव चंदेल को गुवाहटी में तैनाती मिली है। जहां अब देश सेवा करेंगे।

यह होनहार शुरू से ही सेना में जाने का सपना संजोए हुए थे, जिसके चलते अब उनके साथ ही उनके परिजनों का सपना भी पूरा हुआ है। जानकारी के अनुसार अनुभव चंदेल ने पिता वीरेंद्र सिंह चंदेल व्यवसायी हैं। वहीं, माता किरण बाला हैं। अनुभव सिंह चंदेल की 12वीं तक की शिक्षा डीएवी स्कूल बिलासपुर में हुई। वहीं, उन्होंने वर्ष 2016 में 12वीं की परीक्षा में भी टॉप किया था। इसके बाद इन्होंने 2016 में एनडीए की परीक्षा उतीर्ण की। इसके बाद तीन साल खड़कवासला व एक साल की ट्रेनिंग अकादमी देहरादून में पूरी की।