तीन साल पूरा करने पर मिले पक्की तैनाती, परिवहन मजदूर संघ ने चालक-परिचालक, कर्मियों के लिए मांगी राहत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

तीन साल पूरा कर चुके चालक-परिचालक व परिवहन कर्मचारियों को जल्द नियमित किया जाए और 29 जून को होने वाली बीओडी की बैठक में पीसमिल कर्मचारियों की समस्या को लेकर जल्द कोई नीति बनाई जाए। यह मांग हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने सरकार व परिवहन मंत्री से उठाई। संघ ने लंबित पड़े नाइट ओवरटाइम व अन्य भत्तों का भुगतान भी जल्द मांगा है। वहीं हिमाचल परिवहन मजदूर संघ रामपुर इकाई की कर्मशाला में एक समीक्षा बैठक हुई। प्रदेशाध्यक्ष प्यार सिंह ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए पूरे प्रदेश में एक सदस्यता अभियान शुरू किया है, जिसके तहत शुक्रवार को रामपुर में परिवहन, पीस मिल कर्मचारियों से समीक्षा बैठक की और 27 पीसमील वर्कर ने परिवहन मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री हरीश कुमार, रामपुर इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, संजीव कुमार, मनीष, शादी लाल, कुलवंत, रोशन, काहन, खेम आदि मौजूद रहे।