महंगाई के खिलाफ प्रर्दशन, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सीपीआईएम नंगल में प्रदर्शन

निजी संवाददाता — नंगल
देश में लगातार पैट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शनिवार को बांमपंथी संगठन सीपीआईएम ने शहर में रोष प्रदर्शन करने के उपरांत केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। इस मौके पर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। यह रोष प्रदर्शन अड्डा मार्केट में स्थित पंण्राम किशन भड़ोलिया भवन से शुरू हो तहसील कांप्लेक्स पहुंचा यहां इस रोष प्रदर्शन में शामिल पार्टी कार्याकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसके उपरांत केंद्र सरकार के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कामरेड सुखदेव सिंह और रघुवीर सिंह ने कहा कि पैट्रोल-डीजल की दरों में प्रति दिन होने वाली वृद्धि का असर अब आदमी की जेब पर पडऩे लगा है, जिससे प्रति दिन प्रयोग में आने वाले चीजों के दाम भी आसमान छूने लगे है और गरीब आदमी के लिए दो वक्त की रोटी की भी चिंता सताने लगी है। इन नेताओं ने केंद्र सरकार से पैट्रोल-डीजल की दरों में कटौती करने की मांग भी की। इस मौके पर रण विजय, कशमीर सिंह, सोमनाथ, जैमल सिंह, सोनू, रेखा, सुनीता, राजकुमारी, कांता, कुलविंद्र कौर व राधिका भी उपस्थित थे।