वैक्सीन लगवाने पर बर्गर-बीयर पर छूट, वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियों की अनूठी पहल

एजेंसियां — नई दिल्ली

कंपनियों द्वारा कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए अभी तक कर्मचारियों को इन्सेंटिव दिए जा रहे थे, लेकिन अब उन्होंने इसे ग्राहकों को देना भी शुरू कर दिया है। वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए कंपनियां बीयर, बर्गर, चाय और कैब राइड्स पर ग्राहकों को छूट दे रही हैं, जो 15-20 फीसदी तक है। साथ ही कैशबैक और शॉपिंग वाउचर्स की पेशकश भी की जा रही है। संगठित क्षेत्र में भारत की सबसे बड़ी बर्गर और फ्राइज चेन मैकडॉनल्ड 20 फीसदी डिस्काउंट के वाउचर की पेशकश कर रही है। साथ में एक टैगलाइन भी है कि जितनी जल्द हो सके, वैक्सीन लगवाने का एक अन्य कारण। उधर, बीयर कैफे कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है। वहीं दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए 20 फीसदी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।

वहीं, भारत-पे 60 लाख मर्चेंट पार्टनर्स को वैक्सिनेशन पर इंस्टैंट कैशबैक उपलब्ध करा रही है। इसके लिए उन्हें ऐप पर अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। कैब सर्विस एग्रीगेटर उबर वैक्सिनेशन साइट्स पर आने-जाने के लिए 300 रुपए की फ्री राइड की पेशकश कर रही है। एक दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट और बार चलाने वाली फस्र्ट फिडल हॉस्पिटैलिटी ने वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को 15 फीसदी डिस्काउंट देने की योजना बनाई है। रिटेल सेंटर सिलेक्ट सिटीवॉक, वैक्सीन लगवा चुके लोगों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन पैकेज पर काम कर रही है। इनमें फ्री पार्किंग, रिटेल वाउचर्स और फूड एंड बेवरेजेस पर डिस्काउंट शामिल किया जा सकता है।