हिमाचल के आठ लाख छात्रों को सितंबर में मिलेगी नि:शुल्क वर्दी, टेंडर करने की प्रक्रिया शुरू

शिमला। सरकारी स्कूलों के आठ लाख छात्रों को सितंबर में इस साल की निशुल्क वर्दी मिल सकती है। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021-2022 व 2022-2023 के लिए वर्दी का टेंडर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार भी सिविल सप्लाई के माध्यम से ही लाखों छात्रों को निशुल्क वर्दी शिक्षा विभाग मुहैया करवाएगा।

जानकारी के अनुसार एक हफ्ते के बाद वर्दी को लेकर टेंडर प्रक्रिया भी कर दी जाएगी। सिंतबर, अक्तूबर तक छात्रों को वर्दी मुहैया करवाने का टारगेट है।