फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए छह जुलाई से होगा आवेदन, 311 पदों के लिए 31 अक्तूबर को रिटन टेस्ट

शिमला। वन विभाग ने फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। हर जिला के लिए पदों की संख्या निर्धारित की गई है। इस साल कुल 311 फोरेस्ट गार्ड के पद भरे जाएंगे। छह जुलाई से इन पदों को भरने का प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि दिसंबर तक चहेगी। चार दिसंबर को सभी जिलों में मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। फोरेस्ट गार्ड भर्ती के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छह जुलाई से 19 अगस्त तक अभ्यर्थी अपने आवेदन जमा करवा सकेंगे। बीस अगस्त से आठ सितंबर तक आवेदनों की छंटनी की जाएगी। इसके बाद अभ्यार्थियों को शारीरिक टेस्ट के लिए आवेदन किया जाएगा। इक्कीस सितंबर से 20 अक्तूबर तक शारीरिक टेस्ट लिए जाएंगे और 21 से 25 सितंबर तक सर्किल स्तर पर एडमिट कार्ड अपलोड किए जाएंगे। लिखित परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी।