एचपीयू परीक्षाएं करवाने को तैयार, सरकार को भेजा प्रोपोजल, हां का इंतजार

 फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड ईयर के एग्जाम के लिए सरकार को भेजा प्रोपोजल, हां का इंतजार

प्रतिमा चौहान — शिमला

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) कालेज छात्रों की परीक्षा करवाने को तैयार हो गया है। इस बाबत विश्वविद्यालय प्रशासन ने सरकार को प्रोपोजल भेज दिया है। प्रोपोजल में एचपीयू ने फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षाओं को करवाने पर हामी भी भरी है। इसके साथ ही एचपीयू प्रोपोजल में साफ किया है कि उन्होंने परीक्षाएं करवाने को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है। प्रश्न पत्र से लेकर सेंटर तक तय कर दिए है। एचपीयू ने कहा है कि उन्होंने कालेज छात्रों की परीक्षा के लिए 156 परीक्षा सेंटर भी तैयार कर दिए है। वहीं, फर्स्ट, सेकेंड व थर्ड ईयर के एक लाख 35 हजार छात्रों के अलग समय सारिणी के तहत परीक्षाएं करवाने की व्यवस्था भी कर दी है। एचपीयू ने प्रोपोजल में यह भी बताया है कि अगर सरकार कालेज परीक्षा पर सहमति देती है, तो ऐसे में कालेज प्रिंसीपल को अधिकृत किया है कि वह किसी भी शिक्षक की परीक्षा में ड्यूटियां लगा सकते है।

 फिलहाल एचपीयू ने सरकार को प्रोपोजल में साफ किया है कि अगर केवल फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा को ही मंजूरी दी जाती है, तो इसके लिए भी एचपीयू ने अपनी पूरी तैयारियों की बात कही है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के डिग्री कालेजों में 25 जून के बाद फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुरू हो सकती हैं। शिक्षा विभाग ने कैबिनेट की मंजूरी के लिए यह प्रस्ताव भेज दिया है। 11 यानी की शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। कालेजों के अधिकांश शिक्षकों, बच्चों के अभिभावकों और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की मांग की है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, प्रिंसिपलों और विवि प्रबंधन के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की थी। इस दौरान अधिकांश ने फाइनल ईयर की परीक्षाएं करवाने की पैरवी की थी। (एचडीएम)