अधिकारियों की गलती छोटे कर्मी बलि का बकरा, बिजली बोर्ड यूनियन में रोष; कहा, कार्रवाई के बजाय दी पदोन्नति

कार्यालय संवाददाता — नादौन

राज्य बिजली बोर्ड प्रबंधन द्वारा मैसर्ज बलीचा के मामले में भ्रटाचार में संलिप्त बड़े अधिकारी को आपराधिक मामले से बाहर निकालने के लिए छोटे कर्मचारी को बलि का बकरा बनाया गया है। यह बात हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह खरवाड़ा ने कही है। उनका कहना है कि इस बहुचर्चित मामले में तीच जांच कमेटियों द्वारा निर्दोष करार दिए गए जेई सब-स्टेशन देवी सिंह को बोर्ड प्रबंधन द्वारा डिमोट करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं

और भ्रटाचार का आरोपी करार दिए गए बड़े अधिकारी को पदोन्नत करके निदेशक के पद पर सुशोभित करने का हैरतअंगेज कारनामा बिजली बोर्ड प्रबंधन वर्ग ने किया है। बिजली बोर्ड के प्रबंधन वर्ग के लिए छोटा कर्मी गाजर-मूली की तरह है। हमेशा बड़े अधिकारी को बचाने के लिए छोटे कर्मचारी पर गाज गिराई जाती है। श्री खरवाड़ा ने कहा कि यूनियन केंद्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।