बागियों ने चिराग, चिराग ने बागी हटाए, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की लड़ाई अब परिवार से निकलकर पार्टी में पहुंची

एजेंसियां — पटना

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की लड़ाई अब परिवार से निकलकर पार्टी में पहुंच गई है। सोमवार को पूरे दिन हुए हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद लोजपा संसदीय दल के नए नेता बने पशुपति कुमार पारस ने मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इसमें चिराग पासवान को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से हटाने का फैसला लिया गया। उनकी जगह सूरजभान सिंह को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया कि वह पांच दिन के अंदर राष्ट्रीय परिषद की बैठक बुलाएं। इसके तुरंत बाद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाकर पांचों बागी सांसदों को लोजपा से हटाने की अनुशंसा कर दी।

चिराग को राजद और कांग्रेस के ऑफर

नई दिल्ली। लोजपा में टूट होने के बाद चिराग पासवान अलग-थलग हो गए हैं। ऐसे में अब चिराग पासवान को विपक्षी पार्टियों ने ऑफर देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस हो या राष्ट्रीय जनता दल, हर कोई चिराग को अपने साथ जोडऩे की बात कह रहा है। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की तरफ से चिराग पासवान को ऑफर मिला है कि वह मौजूदा हालात में एनडीए से अलग हों और विपक्ष का दामन मजबूत करने के लिए साथ आ जाएं। राजद के विधायक भाई बिरेंद्र ने कहा है कि बिहार में अभी की राजनीतिक परिस्थिति में यह बिलकुल अनुकूल है कि चिराग और तेजस्वी यादव एक साथ हाथ मिलाएं। भाई बिरेंद्र ने कहा कि चिराग पासवान को तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में मदद करनी चाहिए और उन्हें पार्टी की दिल्ली की राजनीति संभालनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि वह (चिराग) मौजूदा हालात में कांग्रेस में शामिल हो जाएं और विपक्ष को मजबूत करें। प्रेमचंद्र मिश्रा बोले कि यही सही वक्त है, जब चिराग को कांग्रेस-महागठबंधन के साथ आना चाहिए।